विकसित कालोनियों भी अवैध, एनओसी के लिए किया जा रहा परेशान -विनोद शर्मा हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि अंबाला में कई कालोनियां विकसित हो चुकी है, लेकिन सरकार के इशारे पर अभी भी इन कालोनियों को अवैध बताकर एनओसी जारी करने से इंकार कर दिया जाता है। विनोद शर्मा ने सवाल उठाया कि जब कालोनियों 80 प्रतिशत तक विकसित हो चुकी है, नगर निगम द्वारा प्रापर्टी टैक्स लिया जा रहा है। कूड़ा कलेक्शन टैक्स लिया जा रहा है तो उन्हें मकान बनाने के लिए नक्शे पास क्यों नहीं किए जाते। जब वह नगर निगम से एनओसी लेने जाते हैं तो इन कालोनियों को अवैध बताकर एनओसी देने से इंकार कर दिया जाता है, जिसके कारण न तो इन लोगों के मकानों की रजिस्ट्री होती है और न ही लोन मिल पाता है। शर्मा ने कहा कि सिलेंडर का बटन दबाकर शक्ति रानी शर्मा को मेयर बनाए, ताकि नगर निगम में चल रही अफसरशाही को अंकुश लगाया जा सके। इस दौरान वार्ड नंबर 11 में कई लोग भाजपा व एचडीएफ छोड़कर जनचेतना पार्टी में शामिल हुए। विनोद शर्मा अंबाला नगर निगम चुनाव में पार्टी की मेयर प्रत्याशी शक्तिरानी शर्मा के लिए चुनावी प्रचार कर रहे थे। विनोद शर्मा ने कहा कि 10 साल विधायक रहते हुए उन्होंने अंबाला के विकास के लिए काम किया है और फिर से जनता का साथ मिलता तो एक बार फिर अंबाला के विकास के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि शहर का विकास तब होता है जब नौकरियां हो। ये ही कारण था कि अंबाला में आईएमटी लगवाया गया था, लेकिन कुछ नेताओं ने इसका विरोध किया, यह अलग बात है कि पिछले चुनाव में वह अंबाला की जनता से माफी मांगते रहे। शर्मा ने कहा कि यदि अंबाला में आईएमटी लग जाता है तो निश्चिततौर पर अभी तक 20 हजार युवाओं को नौकरी मिल जाती। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए मिलकर संघर्ष करना होगा और शक्तिरानी शर्मा को जीत मिलने के बाद इस संघर्ष में ओर भी ज्यादा ताकत मिल जाएगी।
होम
विकसित कालोनियों भी अवैध, एनओसी के लिए किया जा रहा परेशान -विनोद शर्मा
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।