सरकारी आदेशों की अनुपालना में नगर निगम अम्बाला शहर की टीम द्वारा आज अम्बाला शहर क्षेत्र में मास्क न पहनने के कारण चालान करने के लिए टीम को हिदायत दी गई कि यदि कोई व्यक्ति बिना मास्क के पाया जाता है तो उसका मौके पर ही चालान काटा जायेगा। इन्हीं आदेशों के तहत कपड़ा मार्किट, पुलिस लाईन अम्बाला शहर के पास मास्क न पहनने के कारण कुल 4 चालान काटे गये और जन साधारण को समझाया गया कि वे मास्क पहनकर रखें, सामाजिक दूरी बनाकर रखें तथा सैनीटाईज भी करते रहें। नगर निगम द्वारा इसके तहत मुनियादी भी करवाई जा रही है कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के न रहे और आदेशों की अनुपालना करे अन्यथा उचित कार्रवाई की जायेगी।
होम
मास्क न पहनने के चलते किए 4 लोगों के चालान
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।