बड़ी बड़ी पार्टियों को टक्कर दे रहे हैं पंकज भारद्वाज
अंबाला में सभी राजनीतिक पार्टियाँ निगम चुनाव के लिए जोरो शोरों से प्रचार में जुटी है। वहीं वार्ड नंबर 3 से अंबाला विकास मंच की टिकट पर चुनाव लड़ रहे पार्षद प्रत्याशी पंकज भारद्वाज ने अपना चुनावी प्रचार किया और डोर टू डोर जाकर लोगों से वोट की अपील की। बता दें कि पहले पंकज भारद्वाज आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे थे। लेकिन बाद में उनकी वार्ड 3 में लोक प्रियता को देखते हुए अंबाला विकास मंच ने पंकज भारद्वाज को अपना समर्थन दिया। बता दे कि पंकज भारद्वाज को वार्ड 3 के लोगों का भरपूर समर्थन मिलता हुआ नजर आ रहा है।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।