अंबाला-दिल्ली हाईवे पर तकनीकी खामियाें और अवैध कट के कारण अब किसी की जान न जाए , इसके लिए फरीदाबाद की एनजीओ इंस्टीट्यूट राेड ट्रैफिक एजुकेशन ने अम्बाला से दिल्ली नेशनल हाईवे-44 काे अडाॅप्ट किया है। इस एनजीओ का डीजीपी हरियाणा के साथ एमओयू साइन हुआ है। इसके तहत एनजीओ अम्बाला के शंभू बाॅर्डर से साेनीपत के सिंघू बॉर्डर तक 183 किलाेमीटर के एरिया में एक्सीडेंट प्वाइंट्स को चिह्नित करेगी और पुलिस व नेशनल हाईवे अथाॅरिटी ऑफ इंडिया के साथ मिलकर इन्हें ठीक करवाएगी। इस काम कली शुरुआत हो चुकी है और एनजीओ काे हाईवे पर अभी तक 59 राेड साइन मिले, जिनमें से 37 मापदंडो पर खरे नहीं उतरते। इसी काे लेकर शनिवार काे अम्बाला पुलिस लाइन में डीएसपी ट्रैफिक मुनीष सहगल के साथ एनजीओ पदाधिकारियाें की मीटिंग भी हुई।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।