TRUECALLER बताएगा कोई क्यों कर रहा है आपको फोन #SHARE #COMMENT #AMBALABREAKINGNEWS कोई अनजान व्यक्ति आपसे क्यों बात करना चाहता है इसका कारण अब आपको TRUECALLER पे आने वाला नया फीचर बताएगा। जिसकी वजह से आपको सामने वाले की कॉल को रिसीव करना ज्यादा आसान हो जायेगा। एंडरॉयइड फ़ोन के लिए कंपनी इस फीचर को दुनिया भर में रोलआउट करने जा रही है। ये 3 नए फीचर मिलेंगे TRUECALLER पर :
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अब truecaller ऐप में 3 नए फीचर्स को जोड़ा जा रहा है। जिसमे पहला फीचर 'कॉल रीज़न' (फ़ोन करने का कारण) , दूसरा फीचर 'शेड्यूल SMS' और तीसरा फीचर 'SMS की ट्रांसलेशन' है
1- कॉल रीज़न (फ़ोन करने का कारण) = TRUECALLER में आने वाले इस नए फीचर के जरिए आप को कोई व्यक्ति क्यों फ़ोन कर रहा है इसका पता चलेगा। जिसकी मदद से आपको कॉल रिसीव करने में आसानी होगी। इस फीचर की मदद से कॉल के साथ एक रीज़न नोट भी लिखा जायेगा जिसमे कॉल करने की वजह होगी यानि कि अगर आपके फोन पर कोई व्यक्ति कॉल कर रहा है तो उसकी क्या वजह है इसका पता आपको कॉल उठाने से पहले चल जायेगा।2 - SMS शेड्यूल - TRUECALLER का ये फीचर बहुत मददगार साबित होने वाला है। SMS शेड्यूल की मदद से आप किसी मीटिंग , इवेंट में किये जाने वाले मैसेज रिमाइंडर को शेड्यूल कर पाएंगे , आपको बस इसका टाइम सेट करना होगा। ऐसा करने से आपका मैसेज सेट किये गए टाइम पर ही सेंड होगा।
3- SMS ट्रांसलेशन - इस फीचर के इस्तेमाल से आप अपनी भाषा में किसी भी मैसेज को ट्रांसलेट कर के पढ़ सकते है। अगर आपके पास किसी अन्य भाषा से कोई SMS आया है और उस भाषा के बारे में आपको कोई ज्ञान नहीं है तो आप इस फीचर की मदद ले सकते है इससे आपको SMS समझने में आसानी होगी। यह फीचर 59 भाषाओं को ट्रांसलेट करता है जिसमे से 8 भारतीय भाषाएँ है। यह फीचर उन लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगा जिनके पास इंग्लिश में मैसेज आते है लेकिन उन्हें इंग्लिश का कम ज्ञान है।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।