ABN : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भारत रिपोर्ट डिजिटल शिक्षा जून 2020 को लांच किया। यह रिपोर्ट मानव संसाधन विकास मंत्रालय राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के शिक्षा विभाग द्वारा अपनाई गई। ये रिपोर्ट घर पर बच्चों के लिए सुलभ और समावेशी शिक्षा सुनिश्चित करने और सीखने के अंतराल को कम करने के लिए है।इस रिपोर्ट को लांच करते समय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि घर पर बच्चों को शिक्षा और सीखने के अंतराल को कम करना है। उन्होंने इस रिपोर्ट को पढ़ने के लिए सभी से आग्रह किया। जिससे की इस रिपोर्ट के जरिए अभिभावक और शिक्षक छात्रों को स्कूल में ले जाकर सभी के लिए दूरस्थ शिक्षा और शिक्षा की सुविधा के लिए किए गए विभिन्न पहलुओं की बेहतर समझ प्राप्त करें।
उन्होंने कहा कि स्कूली शिक्षा को एक व्यापक और अभिसरण कार्यक्रम के रूप में परिकल्पित किया गया है। जो प्री नर्सरी से उच्च माध्यमिक कक्षाओं तक स्कूलों के व्यापक स्पेक्ट्रम में डिजिटल शिक्षा को सार्वभौमिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। गुणवत्तापूर्ण डिजिटल शिक्षा ने वैश्वीकरण के वर्तमान संदर्भ में एक नई तात्कालिकता हासिल कर ली है।कोरोना संक्रमण के इस दौर में ऑनलाइन पढ़ाई का महत्व बढ़ गया है। बच्चों के सुरक्षित और उज्जव भविष्य के लिए ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने शिक्षकों विद्वानों और छात्रों को सीखने की उनकी खोज में मदद करने के लिए कई परियोजनाएं शुरू की हैं। जैसे की दीक्षा मंच, स्वयंप्रभा टीवी चैनल, ऑनलाइन पाठ्यक्रम., ऑन एयर शिक्षा वाणी आदि।#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।