GGGI में हुआ "Inter Department Quiz Contest" का आयोजन
गैलेक्सी ग्लोबल के प्रांगण में इंजीनियरिंग विभाग द्वारा "Inter Department Quiz Contest" करवाया गया, जिसमें विभिन्न विभागों की टीमों ने हिस्सा लिया| फैशन विभाग की तरफ से Amanpreet, Anju saini, Minakshi, मैनेजमेंट विभाग की तरफ से Aarzoo, Nitin, Preetpal, कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग की तरफ से Amit, Rajat, Ankur तथा इंजीनियरिंग विभाग की तरफ से Devansh, Rahul Chalotra, Abhishek ने हिस्सा लिया| क्विज कांटेस्ट में MCQ's, Voice Recognition, Photo Recognition, Taglines, Rapid Fire, Logo recognition की तरह कुल सात राउंड रहे| टीम मैनेजमेंट प्रथम स्थान, टीम इंजीनियरिंग व टीम कंप्यूटर एप्लीकेशन tie के साथ दूसरे स्थान तथा टीम फैशन डिजाइन तीसरे स्थान पर रही| कैंपस डायरेक्टर डॉ सौरभ गुप्ता ने सभी टीम को जीतने पर बधाई दी व बच्चों को इस तरह के कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया| सभी विद्यार्थियों ने इस क्विज कांटेस्ट का आनंद उठाया और बीच-बीच में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए|
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।