GAUTAM GHAMBIR का 39वां जन्मदिन #SHARE #COMMENT #AMBALABREAKINGNEWS (गुरप्रीत कौर) : इंडिया के पुराने बल्लेबाज GAUTAM GHAMBIR का आज 39वां जन्मदिन है जिसको लेकर क्रिकेट दुनियाँ के उनके फैंस और खिलाड़ी उन्हें सोशल मीडिया पर बधाईयाँ देते हुए नजर आए। क्रिकेट दुनियाँ के ऑलराउंडर युवराज सिंह ने तो जन्मदिन की बधाई देते हुए उनसे पूछा "वैसे केक कहाँ है भाई" इसके साथ साथ क्रिकेट दुनियाँ के कई बड़े दिगज्जों ने उन्हें उनके 39वें जन्मदिन पर शुभकामनाएँ दी। बता दें कि GAUTAM GHAMBIR दिल्ली से बीजेपी के सांसद हैं। GAUTAM GHAMBIR का 2007 वर्ल्ड टी20 की जीत और 2011 का वर्ल्ड कप इंडिया को दिलवाने में बड़ा योगदान रहा था। GAUTAM GHAMBIR ने क्रिकेट की दुनियाँ में 242 अंतर राष्ट्रीय मैच खेले है जिसमे उन्होंने 10,324 रन बनाए हैं।
होम
GAUTAM GHAMBIR का 39वां जन्मदिन
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।