CBSE 12वीं के परीक्षाथियों के लिए राहत की ख़बर, CBSE ने बढ़ाई 1-1 अंक के प्रश्नों की संख्या #SHARE #COMMENT #AMBALABREAKINGNEWS (गुरप्रीत कौर) :कोरोना महामारी की वजह से पिछले 6 महीने से स्कूल नहीं खुले जिसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई सिर्फ व्हाट्सअप ग्रुप्स तक सीमित रह गयी है। स्कूल न खुलने की वजह से विद्यार्थियों की पढ़ाई का बहुत नुकसान हुआ है जिसके बोझ को कम करने के लिए CBSE ने पहले 30 फीसदी सिलेबस कम किया था और अब सीबीएसई ने परीक्षा में आने वाले 1-1 अंक की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया हैं ताकि विद्यार्थियों पर शिक्षा का ज्यादा दवाब न हो सके।
साइंस विषय के हर एक प्रश्न पत्र में से पूछे जायेंगे कुल 33 प्रश्न : प्रश्नपत्र में सबसे पहले आने वाले SECTION-A में 14 प्रश्न होंगे। SECTION-B में 2 नंबर वाले 9 प्रश्न पूछे जायेंगे। SECTION-C में 3 नंबर वाले 5 प्रश्न होंगे और SECTION-D में 5 नंबर वाले 3 प्रश्न होंगे।
विधार्थी सीबीएसई की वेबसाइट cbsecademic.nic.in से सैंपल पेपर और सीबीएसई द्वारा जारी की गयी मार्किंग स्कीम निशुल्क डाउनलोड कर सकते है।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।