ABN : बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने सोमवार को अंबाला शह डीसी आफिस में सिटीएम को महामहिम राज्यपाल हरियाणा प्रदेश के नाम ज्ञापन सौंपा। डीसी आफिस में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बसपा जिलाध्यक्ष करनैल सिंह नगला व अंबाला सिटी से प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ चुके रविंद्र सिंह की अध्यक्षता में ज्ञापन सौंपा। इस दौरान करनैल सिंह नगला व रविंद्र सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा नवंबर 2018 के आईएएस अनिल कुमार की रिपोर्ट पर आधारित जारी पत्र के अनुसार रोस्टर सिस्टम से पदोन्नति का प्रावधान किया गया था। लेकिन पत्र जारी होने के बाद किसी भी विभाग ने इस पत्र में दी गई हिदायतों को लागू ही नही किया गया। अब अचानक 23 जून को पत्र को वापिस लेना एससी, बीसी वर्गो के कर्मचारियों के हितों के साथ खिलवाड़ करने जैसा है। इसी तरह लंबे समय से वर्ष 1995 से अलग-अलग तरह के पत्र जारी कर एससी, बीसी वर्गों के कर्मचारियों को गुमराह किया जा रहा है। रविंद्र सिंह ने कहा कि यह तुगलकी फरमान हरियाणा सरकार की आरक्षण व एससी व बीसी वर्गों के विरुद्ध मानसिकता ओर आरक्षण को खत्म करने का षड़यंत्र प्रतीत होता है। इस फैसले के प्रदेश के हजारों एससी, बीसी कर्मचारी सीधे तौर पर प्रभावित होंगे। बहुजन समाज पार्टी हरियाणा प्रदेश की ओर से मांग करती है कि राज्य सरकार को निर्देश करें कि इस फैसले को तुरंत वापिस लें। इस अवसर पर हरमेश सिंह पंजोखरा, अजमेर जंडली, केडी नैनी, वीर सिंह, अमन, सुखवीर सिंह, करनैल सिंह, रोशन लाल, पूरनचंद आदि मौजूद रहे। #SHARE #COMMENT#AmbalaBreakingNews
होम
BSP ने डीसी को सौंपा ज्ञापन,सरकार पर आरोप भी लगाए.
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।