ABN : हरियाणा में शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) पास 90 हजार उम्मीदवारों को तगड़ा झटका लगने जा रहा है। जुलाई 2020 में उनके एचटेट की वैधता खत्म हो जाएगी। जिससे इन्हें दोबारा एचटेट पास करना होगा। इनमें से हजारों उम्मीदवार ऐसे हैं, जो पात्रता परीक्षा में बैठने के पात्र नहीं रह गए हैं। उनकी आयु सीमा निकल चुकी है।इन उम्मीदवारों ने 2013 में एचटेट पास किया था। जिसकी वैधता 2018 तक थी। उस समय सरकार ने इनकी मांग पर दो साल की वैधता बढ़ा दी थी। जिससे एचटेट प्रमाण पत्र 5 के बजाए 7 साल के लिए वैध हो गया लेकिन 8 साल से जेबीटी की कोई भर्ती न निकलने पर 90 हजार में से एक भी उम्मीदवार भर्ती नहीं हो पाया। इस माह प्रमाण पत्र की वैधता खत्म होने से ये उम्मीदवार चिंतित हैं, चूंकि कुछेक तो दोबारा परीक्षा पास कर लेंगे, मगर बड़ी संख्या में अयोग्य हो जाएंगे। सर्व कर्मचारी संघ ने इस मुद्दे पर आंदोलन छेड़ने का निर्णय लिया है। 25 जुलाई को संघ रोहतक में होने जा रही राज्य कार्यकारिणी की बैठक में रणनीति बनाएगा।
मौलिक शिक्षा विभाग में प्राथमिक शिक्षकों के करीब 9 हजार खाली पदों में से 6048 गेस्ट टीचर कार्यरत हैं। जिन पदों पर गेस्ट टीचर कार्यरत हैं, उन पदों को भरा हुआ मानने के बावजूद 3048 पद रिक्त रहते हैं। करीब 2 हजार पद वर्ष 2018 में जेबीटी के टीजीटी पदों पर प्रमोशन से रिक्त हुए हैं। 1000 के करीब पद रिटायरमेंट, निधन व अन्य कारणों से रिक्त हैं। दो हजार के करीब प्रमोशन कर पद खाली किए जा सकते हैं। कुल मिलाकर विभाग में करीब 8 हजार जेबीटी शिक्षकों को नौकरी दी जा सकती है।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष लांबा, महासचिव सतीश सेठी, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के अध्यक्ष सीएन भारती व महासचिव जग रोशन ने कहा कि नियमित जेबीटी भर्ती का कोई विज्ञापन नहीं निकालना पात्र बेरोजगारों के साथ भद्दा मजाक है। हजारों युवा बिना अवसर मिले ही ओवरएज हो जाएंगे। हाईकोर्ट में मौलिक शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार ने हलफनामा देकर कहा था कि गेस्ट टीचर्स के अलावा 5695 पद रिक्त हैं, जिनकी प्रक्रिया 2 महीने तक पूरी कर ली जाएगी, मगर बीते 20 मई को 2 महीने का समय भी पूरा हो गया, कोई कार्रवाई नहीं हुई।
एचटेट पास बेरोजगार अब जन जागरण अभियान शुरू करने जा रहे हैं। इसकी शुरुआत उन्होंने बरौदा हल्के से करने का निर्णय लिया है। हल्के में ही 4137 एचटेट पास हैं। जनता के जरिए सरकार पर जेबीटी भर्ती निकालने व एचटेट की वैधता फिर बढ़ाने का दबाव बनाया जाएगा।#SHARE #COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।