नगर परिषद अम्बाला छावनी के कार्यकारी अधिकारी विनोद नेहरा ने बताया कि शहरी स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा सरकार के आदेशानुसार जो सम्पत्ति करदाता अपना बकाया सम्पत्ति का 31 अक्तूबर 2020 तक जमा करवायेगा उसके लिए निम्र प्रकार की छूट प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि जो गृह करदाता 2010-11 से 2020-21 तक एक मुश्त बकाया गृहकर 31 अक्तूबर 2020 तक जमा करवायेंगे उनको शत प्रतिशत ब्याज माफी व 2010 से 2016-17 तक के बिल पर 25 प्रतिशत छूट प्रदान की जायेगी व वर्ष 2017-18 से 2019-20 के गृहकर बिल की वास्तविक डिमांड जमा होगी। उन्होंने बताया कि लालडोरे के अंतर्गत आने वाले रिहायसी मकानों वाले गृहकर दाताओं को 2010-11 से 2020-21 तक एक मुश्त गृहकर दिनांक 31 अक्तूबर 2020 तक जमा करवाने पर 50 प्रतिशत छूट व शत प्रतिशत ब्याज माफी प्रदान की जायेगी। इसके अलावा वर्ष 2020-21 तक गृहकर 31 जुलाई 2020 तक जमा करवाने पर 10 प्रतिशत छूट व जिन गृहकर दाताओं ने 2017-18 से 2019-20 तक प्रतिवर्ष 31 जुलाई से पहले गृहकर जमा करवाने वाले गृहकरदाताओं को अतिरिक्त 10 प्रतिशत छूट प्रदान की जायेगी। इस कार्य के तहत ऑटो डैबिट सिस्टम जमा करवाने पर 5 प्रतिशत अधिक छूट प्रदान की जायेगी। उन्होंने अम्बाला नगर परिषद सीमा में स्थित सभी गृहकरदाताओं से अपील की है कि वे 31 अक्तूबर 2020 तक अपना बकाया सम्पत्ति कर जमा करवाकर सरकार द्वारा दी गई छूट का लाभ उठाएं।
होम
31 अक्तूबर तक बकाया सम्पत्ति कर जमा करवाकर छूट का लाभ उठाएं - विनोद नेहरा
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।