30 लाख की लागत से बनेगा वाटर बूस्टर , निर्माण कार्य का हुआ शुभारंभ
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निर्देशानुसार आज सदर मंडल प्रधान राजीव गुप्ता डिंपल के नेतृत्व में पूर्व प्रधान सोम चोपड़ा ने रामबाग रोड पर 30 लाख रुपए की लागत से वाटर बूस्टर का नारियल फोड़ निर्माण कार्य आरंभ किया ।इस अवसर पर पब्लिक हैल्थ के एसडीओ रणवीर सिंह, जेई जगदीप विर्क मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर मंडल प्रधान डिम्पल ने बताया कि गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज मंजूर करवाई गई नहरी पानी योजना के अंतर्गत अंबाला छावनी में नहरी पानी को हर घर तक पहुंचाने के लिए यह बूस्टर लगाया गया है उन्होंने बताया कि दशहरा ग्राउंड में यह बूस्टर लगाया गया है जो कि दशहरा ग्राउंड से ग्वाल मंडी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी व डेहा कॉलोनी तक नहरी पानी मुहैया करवाएगा इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस बस्टर में 200एमएम की डीआई पाइपलाइन 600 मीटर तक बिछाई गई है जिससे प्रत्येक घर को पानी की समस्याओं से निजात मिलेगी। इस अवसर पर महामंत्री संजीव सोनी, वार्ड प्रधान रविंदर बग्गा, मोनिका विग, बृजमोहन विग, योगेश चोपड़ा, इंदु चोपड़ा, पूजा बेदी, राजकुमार, दिनेश चोपड़ा, मग्गोजी, आशीष अग्रवाल, प्रवेश टंडन, नरेश धवन, विकास बत्रा, संजीव सोनी, संजीव विग, तिलक यादव, साहिल अग्रवाल आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल व अभिकान्त वत्स ने दी।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।