सुबह 10 से 2 बजे तक श्री गुरुद्वारा साहिब में लगाया जाएगा कैंप, परिवार पहचान पत्र व आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे
पं. केदारनाथ शर्मा चेरिटेबल अस्पताल एवं ट्रस्ट की तरफ से इस बार निशुल्क मेडिकल स्वास्थ्य चेकअप कैंप रविवार (2 अप्रैल) को गांव खुरचनपुर के श्री गुरुद्वारा साहिब मेंसुबह 10 से 2 बजे तक लगाया गया। कैम्प में ब्लड शूगर, यूरिक एसिड टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल टैस्ट, एच.बी. टेस्ट निशुल्क किए जाएंगे साथ ही आयुष्मान कार्ड, परिवार पहचान पत्र, ई - श्रम कार्ड भी मौके पर ही बनाए जाएंगे।
कैंप में विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम अपनी सेवाएं देगीं, जिनमें संजीवनी आई अस्पताल से नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. ओ.पी आर्या, मिशन(फिलाल्फिया) अस्पताल से हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. संदीप गोयल, इस्माइलाबाद से (सामान्य रोग विशेषज्ञ)डा. मंगत राम अपनी सेवाएं देंगे। कैम्प में जरूरतमंदों के लिए संजीवनी आई अस्पताल से मशीन द्वारा बिल्कुल मुफ्त डाले जाएंगे।
वहीं, कैंप में भारत के अग्रणी प्लेटफार्म फस्र्ट इन क्लास के तहत 5वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए निशुल्क कोचिंग के लिए रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसके साथ ही इंग्लिश स्पीकिंग की क्लासिस के लिए भी रजिस्ट्रेशन होगी। रजिस्ट्रेशन के बाद क्लासिस भी बिल्कुल फ्री होगी। ऑनलाइन क्लास वर्चुअल होगी और यह जूम पर उपलब्ध होगी। कैम्प में जिन लोगों की परिवार पहचान पत्र में प्रमाणित आय 1,80,000 तक है के आयुष्मान कार्ड भी नि:शुल्क बनाए जाएंगे।
One response to “विधायक असीम गोयल के हिन्दू शपथ लेने पर छिड़ा विवाद, सिख समुदाय के लोगों ने विधायक के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की रखी मांग”
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।