10 बच्चों की पूरे साल की फीस का उठाया जिम्मा, तो 12 को दिलवाई स्कॉलरशिप
इद्रीश फाउंडेशन ने सत्र 2023-24 में विभिन्न प्रोजेक्ट के तहत 194 बच्चों तक शिक्षा से संबंधित सहायता पहुंचाने का कार्य किया है। इसमें न केवल बच्चों की फीस शामिल है, बल्कि किताबों वर्दी देने से लेकर अन्य जरूरी सामान भी उपलब्ध करवाया गया है। इससे कि बच्चों की शिक्षा किसी भी तरह से प्रभावित न हो। इस बच्चों की मदद करने में न केवल इद्रीश फाउंडेशन ने बल्कि अन्य समाजसेवियों ने आगे आते हुए पूरा सहयोग किया और संस्था द्वारा किए जा रहे इस प्रयास में सेवा देते हुए बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सहयोग किया। संस्था की फाउंडर नेहा प्रवीण ने बताया कि 2023 में प्रोजेक्ट इवनिंग क्लास, प्रोजेक्ट केयर, प्रोजेक्ट फ्री लाइब्रेरी के अंतर्गत जरूरतमंद ऐसे बच्चे जो पढ़ने में अच्छे हैं, परंतु आर्थिक तौर पर मजबूत नहीं है, उन्हें फीस के लिए अडॉप्ट करना, एजुकेशनल किट प्रोवाइड करवाना, स्कॉलरशिप देना, पर्सनल हेल्प करना औ किताबों की मदद करने का कार्य किया है। इस दौरान फाउंडेशन के विशेष सदस्य अतिशय ने प्राेजेक्ट केयर के अंतर्गत एसडी स्कूल में पढ़ने वाले पांच बच्चाें के पूरे साल की फीस का खर्च उठाने का जिम्मा लिया। जिससे कि बच्चाें की पढ़ाई प्रभावित न हो। इसके अलावा विशेष सदस्य शेयसी ने तीन बच्चों की पूरे साल की शिक्षा का जिम्मा उठाया। वहीं फाउंडेशन के विशेष सदस्य गुरदीप ने भी एसडी कॉलेज बॉयज में पढ़ रहे छात्र की आर्थिक स्थिति ठीक न होने पर बच्चे का पूरे साल का खर्चा उठाने का जिम्मा लिया है। संस्था के प्रयास से लक्ष्य एजुकेशन ने 3 बच्चों को पूरे साल केमिस्ट्री की निशुल्क शिक्षा अपने संस्थान में देने का जिम्मा उठाया है। इस दौरान सागर भोला का आभार जताया। वहीं ओबरॉय क्लासेस से चिराग जी ने तीन 11वीं के नॉन मेडिकल के तीन छात्रों वा आर्ट्स की एक छात्रा को पढ़ाने का जिम्मा उठाया। उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से 2017 से ऐसे ही बच्चों की शिक्षा सहित अन्य कार्यो में काम रही है। इसके अलावा चलाई जा रही इवनिंग कक्षा में भी बच्चाें को निशुल्क शिक्षा देने का कार्य किया जा रहा है। इसमें कच्चा बाजार केंद्र में नीलिमा व टीम और टांगरी बांध के पास दीपांश व टीम बच्चों को शिक्षा देने का कार्य कर रही है।प्रोजेक्ट इवनिंग क्लास के तहत टांगरी बांध पर 58 छात्रों को वहीं कच्चा बाजार क्षेत्र में 60 छात्रों को शिक्षा देने का कार्य किया जा रहा है।प्रोजेक्ट केयर के तहत 10 बच्चों की पूरे साल की फीस का जिम्मा, 14 छात्रों को एजुकेशन किट में कॉपी, किताब व अन्य सामान देने का कार्य, 12 बच्चों को स्कॉलरशिप दिलवाने का कार्य किया गया है। वहीं 4 बच्चों के लिए निशुक्ल कोचिंग की व्यवस्था करवाई है तो प्रोजेक्ट लाइब्रेरी के तहत 35 बच्चों को किताबें उपलब्ध करवाने का कार्य किया गया है।
One response to “विधायक असीम गोयल के हिन्दू शपथ लेने पर छिड़ा विवाद, सिख समुदाय के लोगों ने विधायक के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की रखी मांग”
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।