हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं की मार्च 2020 में होने वाली विज्ञान की परीक्षा को आयोजित करने के लिए विद्यार्थियों से मांगी गई सहमति की तिथि अब 17 जून तक बढ़ा दी है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि इस अवधि के दौरान अगर विद्यार्थी अपनी सहमति नहीं देंगे तो उनकी राय को शून्य समझा जाएगा। इससे पहले बोर्ड की ओर से 12 जून से 15 जून तक विद्यार्थियों से राय मांगी गई थी।इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि मार्च-2020 की परीक्षा देने वाले 10वीं कक्षा के नियमित, पूर्ण विषय स्वयंपाठी (शैक्षिक) एवं हरियाणा मुक्त विद्यालय फ्रेश श्रेणी परीक्षार्थियों,जिनके द्वारा कक्षा ग्याहरवीं मे विज्ञान संकाय मेडिकल, नॉन मेडिकल से जुड़े संस्थानों मे दाखिला लिया जाना है, उनसे सहमति लेने हेतु 12 जून से 15 जून, 2020 तक अवसर दिया गया था। अब यह सहमति देने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 17 जून, 2020 कर दी गई है।वे सभी परीक्षार्थी बोर्ड की वैबसाईट पर उपलब्ध लिंक पर निर्धारित तिथि तक सहमति दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जो परीक्षार्थी विज्ञान विषय की परीक्षा देने अथवा न देने की सहमति की सूचना निर्धारित तिथि तक नहीं भेजेगें उनकी रिपोर्ट शून्य समझी जाएगी।
होम
17 जून तक अब विज्ञान विषय की परीक्षा में भाग लेने की सहमति दे सकते हैं विद्यार्थी
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।