ABN : निजी सेक्टर के सबसे बड़े बैंक ने क्रेडिट कार्ड पर लेट पेमेंट चार्ज बढ़ाने का एलान किया है। एचडीएफसी ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी। इसके मुताबिक इंफीनिया कार्ड को छोड़कर अन्य सभी तरह के क्रेडिट कार्ड्स पर नए चार्ज लागू होंगे।मालूम हो कि अगर ड्यू डेट तक क्रेडिट कार्ड बिल का मिनिमम अमाउंट भुगतान नहीं किया जाता है, या फिर बैंक कार्ड खाते में ड्यू डेट तक पेमेंट की राशि क्रेडिट नहीं होती है, तो बैंक ग्राहकों से लेट पेमेंट चार्ज वसूलता है। यह लेट पेमेंट चार्ज इंफीनिया क्रेडिट कार्ड पर नहीं वसूला जाता है।
स्टेटमेंट बैलेंस लेट पेमेंट चार्ज लेट पेमेंट चार्ज
100 रुपये से कम – –
100 – 500 100 रुपये 100 रुपये
501 – 5,000 500 रुपये 500 रुपये
5,001 – 10,000 600 रुपये 600 रुपये
10,001 – 25,000 800 रुपये 800 रुपये
25,001 – 50,000 950 रुपये 1,100 रुपये
50,000 से ज्यादा 950 रुपये 1,300 रुपये
यानी, 25,000 रुपये तक की ड्यू राशि पर पहले की दर से ही लेट पेमेंट चार्ज देना होगा। लेकिन अगर इससे ज्यादा का ड्यू होता है, तो 31 अगस्त से बाद अतिरिक्त चार्ज देना होगा। अभी 25,000 से 50,000 रुपये तक की रकम पर 950 रुपये लेट पेमेंट चार्ज लगता है, जो 1 सितंबर से 1,100 रुपये हो जाएगा। इसी तरह 50,000 रुपये से ज्यादा के बकाय पर अभी 950 रुपये चार्ज लगता है, जो बढ़कर 1,300 रुपये हो जाएगा।
इसके अतिरिक्त सितंबर से ग्राहकों से डुप्लीकेट फिजिकल स्टेटमेंट चार्ज वसूला जाएगा। एक डुप्लीकेट फिजिकल स्टेटमेंट का चार्ज 10 रुपये तय किया गया है।इससे संबंधित अन्य जानकारी आपको एचडीएफसी की वेबसाइट पर मिल जाएगी। इसको लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।Https://www.hdfcbank.com/
#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।