ABN : फतेहाबाद के टोहाना शहर की प्रभाकर कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सिलेंडर के नीचे लोगों ने करीब 3 फुट का सांप देखा। सिलेंडर के नीचे सांप मिलने के बाद लोगों ने इसकी सूचना वन्य जीव संरक्षक को दी।जिसके बाद सांप को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है। जानकारी के मुताबिक यहां फरीदाबाद के टोहाना शहर की प्रभाकर कॉलोनी में एक बैंक कर्मी के घर पर सिलेंडर चेंज करने के लिए जब महिला रिफिल सिलेंडर घर के अंदर लेकर गई तो, सिलेंडर के निचले हिस्से में करीब 3 फुट का एक सांप फंसा हुआ दिखाई दिया।सिलेंडर के नीचे सांप फंसा हुआ था, इसलिए वह कही भाग नहीं पाया। जिसके बाद लोगों ने आनन-फानन में वन्य जीव संरक्षक डॉ. गोपी को इसकी जानकारी दी। वन्यजीव संरक्षक डॉ. गोपी ने मौके पर यहां पहुंचकर सिलेंडर के नीचे से सांप को पकड़ा और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। इस दौरान उन्होनें बताया कि सिलेंडर के नीचे फंसा मिला सांप जहरीला नहीं था और रंग बदलने वाली प्रजाति का यह सांप पाया गया। डॉ. गोपी के मुताबिक फिलहाल बारिश का मौसम है और ऐसे मौसम में कई बार सांप सिलेंडर के नीचे साथ में फंसकर आ सकते हैं, इसलिए सावधानी बरतना जरूरी है। #SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
होम
होम डिलीवरी के समय सिलेंडर में लिपटा मिला सांप.
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।