ABN : चमोली जिले में समुद्रतल से 15225 फीट की ऊंचाई पर स्थित श्री हेमकुंड साहिब के कपाट चार सितंबर को सुबह दस बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। जिला प्रशासन एवं गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने यात्रा शुरू करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। विदित हो कि कोरोना संक्रमण के चलते इस साल अभी तक धाम के कपाट नहीं खोले गए हैं। जबकि, पहले कपाट खोलने की तिथि एक जून तय हुई थी।जिलाधिकारी स्वाति एस.भदौरिया ने बताया हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन समिति से विचार-विमर्श के बाद ही धाम के कपाट खोलने का निर्णय लिया गया है। अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को तभी हेमकुंड जाने दिया जाएगा, जब वे कोरोना टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखाएंगे। यह रिपोर्ट उत्तराखंड में प्रवेश के 72 घंटे के भीतर की होनी चाहिए। इसके अलावा उन्हें ई-पास के लिए उत्तराखंड सरकार की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। बताया कि यात्री कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए ही गुरुद्वारे में मत्था टेक सकेंगे।
जिलाधिकारी ने यात्रा व्यवस्थाएं बनाने के लिए लोनिवि, ऊर्जा निगम व जल संस्थान के अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश भी दिए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सकों की तैनाती व दवाईयों का पर्याप्त स्टॉक रखने, जिला पंचायत को यात्रा मार्ग पर नियमित सफाई के लिए काíमकों की तैनाती करने और गुरुद्वारा प्रबंधन समिति को गोविंद घाट, घांघरिया आदि स्थानों पर आवासीय व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। उधर, हेमकुंड मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि चारधाम की तर्ज पर ही हेमकुंड साहिब यात्रा का संचालन किया जाएगा।#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।