ABN : हिमाचल प्रदेशने लोगों की आवाजाही के लिए अपने बॉर्डर खोल दिए हैं. अब बिना ई-पास के भी लोग सूबे में एंट्री कर सकते हैं. सरकार ने शनिवार से पर्यटकों समेत हर किसी के लिए प्रदेश की सीमाएं खोल दी हैं. एंट्री के लिए कोविड ई-पास सॉफ्टवेयर में 48 घंटे पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा.अब डीसी से पास लेने के लिए मंजूरी नहीं लेनी होगा. वहीं, सैलानियों को सूबे में सशर्त एंट्री मिलेगी. होटल में पांच दिन की बुकिंग और कोरोना की 72 घंटे पहले की निगेटिव रिपोर्ट वाले सैलानी आ सकेंगे. बॉर्डर पर प्रदेश में प्रवेश करने से पहले रजिस्ट्रेशन फार्म पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन किया जाएगा.
केंद्र के निर्देश के बाद प्रदेश सरकार ने अधिसूचना जारी की है. बाहर से आने वाला हिमाचली या यहां काम करने वाले अगर रेड जोन से आता है तो उसे संस्थागत और ग्रीन या ऑरेंज जोन से आता है तो 14 दिन होम क्वारंटीन रहना पड़ेगा.#SHARE #COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।