एमपी के रतलाम शहर में एक बाबा हाथ चूम कर लोगों का इलाज करता था। 4 जून को कोरोना से बाबा की मौत हो गई। उसके बाद शहर में हड़कंप मचा हुआ है। बाबा के संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट भी अब कोरोना पॉजिटिव आई है।कोरोना बीमारी से इलाज के लिए सरकार लगातार लोगों को जागरूक कर रही है। उसके बावजूद भी कुछ लोग अंधविश्वास के चक्कर में पड़ जा रहे हैं। रतलाम में कुछ अंधविश्वासी लोग कोरोना के लक्षण दिखने के बाद इलाज करवाने के लिए एक बाबा के पास जाते थे।बाबा के संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट अब कोरोना पॉजिटिव आ रही है।स्थानीय अखबार की रिपोर्ट के अनुसार बाबा के संपर्क में आए 19 लोगों की रिपोर्ट अब तक कोरोना पॉजिटिव आई है। जिला प्रशासन ने 29 बाबाओं को क्वारंटीन भी किया है।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।