हर बार की तरह इस बार भी p.k.r. जैन सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के 12 विद्यार्थियों ने जेईई मेंस में सफलता प्राप्त की
रुपांशी 99.96%, ईशम 98.9% ,आयुष 98.6%, शिवम 97.2%, वैभव अग्रवाल 97%, पावन 97% , तानिश 95.3%, पर्व बत्रा 94.6 %, वैभव कुमार 94%, तनिष्क 92% ,सम्यक 91.5%, ध्रुव 91 % इन सभी छात्रों ने अपने अभिभावकों, अध्यापकों एवं विद्यालय के नाम को रोशन किया है। और आगामी जे ई ई एडवांस की परीक्षा के लिए सबको शुभकामनाएं दी।
विद्यालय के प्रधान धर्मपाल जैन, उप प्रधान संजय जैन( शंटी), सचिव संजीव जैन, सहसचिव आशीष जैन, प्रबंधक गौरव जैन एवं कोषाध्यक्ष पंकज जैन ने छात्रों को इनकी सफलता के लिए बधाई देते हुए 4 जून को होने वाली जेईई एडवांस परीक्षा के लिए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी और आशा व्यक्त की कि यह छात्र इसी प्रकार उज्जवल भविष्य की ओर निरंतर बढ़ते रहेंगे और केवल राज्य स्तर पर ही नहीं अपितु राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियां हासिल करेंगे।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।