हर तरह की परिस्थिति से निपटने के लिए अंबाला पुलिस है तैयार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अंबाला के निर्देशानुसार मौजूदा हालात को मद्देनज़र रखते हुए जिला अंबाला में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने व किसी भी कठिन परिस्थिति से निपटने के लिए उप-पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय अम्बाला सुलतान सिंह व मदन पाल के नेतृत्व में पुलिस लाइन अंबाला में पुलिस कर्मचारियों को कैन-शील्ड, आँसू-गैस, वाटर-कैनन व अन्य दंगारोधक उपकरणों को प्रयोग करने बारे लगातार अभ्यास करवाया जा रहा है जिससे पुलिस कर्मचारियों को किसी भी कठिन परिस्थिति में ड्यूटी के दौरान कठिनाई का सामना न करना पड़े।
दंगारोधक उपकरणों के प्रयोग से सम्बन्धित प्रशिक्षण के साथ-2 आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए कि किसी भी उपद्रव के दौरान पुलिस का मुख्य कर्तव्य कानून एवं व्यवस्था बनाए रखना, आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए जान-माल की रक्षा करना है। ऐसे हालात के दौरान धैर्य व साहस से काम लेते हुए मानसिक सन्तुलन नहीं खोना और उच्चाधिकारियों की आज्ञा का पालन करते हुए एकता और अनुशासन का परिचय देना अनिवार्य है।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।