ABN :हरियाणा सरकार ने राज्य लोक सेवा के एग्जाम में बड़ा बदलाव किया है. इसके लिए सरकार ने हरियाणा सिविल सर्विस नियम, 2008 में भी बदलाव किया है. नया नियम हरियाणा सिविल सर्विस संशोधन रूल्स 2020 के नाम से जाना जाएगा. इस बदलाव में एग्जाम का पैटर्न पूरी तरह यूपीएससी की तरह रहेगा.इस बदलाव के बाद राज्य में अब लोक सेवा की प्रारंभिक परिक्षा में 100-100 नंबरों के दो पेपर होंगे. दूसरे प्रश्न पत्र के तहत एप्टिट्यूड टेस्ट भी होगा. इस एप्टिट्यूट टेस्ट में कम्युनिकेशन स्किल, तार्किक दक्षता, विश्लेषणात्मक क्षमता, निर्णय लेने और समस्या को सुलझाने, सामान्य मानसिक क्षमता सहित अंतर-व्यक्तिगत कौशल शामिल हैं.एचसीएस की परीक्षा किस तरह होगी और किस आधार पर इनके प्रश्नपत्र तैयार किए जाएंगे, इस बारे में हरियाणा सरकार ने नोटिफिकेश जारी कर दिया है.
होम
हरियाणा सिविल सर्विस एग्जाम का बदला पैटर्न.
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।