ABN :हरियाणा सरकार ने सात आईएएस अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा दिया है। 2004 बैच के ये अधिकारी पहली जनवरी 2020 से सुपर टाइम स्केल में पदोन्नत किए गए हैं। अभी तक यह विशेष सचिव व उपायुक्त रैंक में थे। पदोन्नति के बाद आईएएस आशिमा बराड़, जगदीप सिंह, पीसी मीणा, शेखर विद्यार्थी, संजीव वर्मा, ए श्रीनिवास व अनीता यादव सचिव व आयुक्त रैंक में आ गए हैं।अब ये सचिवालय में सचिव व अन्य विभागों में आयुक्त लग सकेंगे। फील्ड में इन्हें मंडलायुक्त के पद पर नियुक्ति मिलेगी। पदोन्नति से पहले इन्हें विशेष सचिव व उपायुक्त के पद पर ही नियुक्ति मिलती थी। सुपर टाइम स्केल के साथ ये आईएएस पे मैट्रिक्स लेवल-14 में भी शामिल हो गए हैं। इससे इनके वेतन में भी बढ़ोतरी होगी।
आशिमा बराड़ इस समय मुख्यमंत्री की उप प्रधान सचिव हैं। जगदीप सिंह, विशेष सचिव वित्त तो पीसी मीणा, महानिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हैं। संजीव वर्मा, प्रबंध निदेशक, हरियाणा बीज विकास निगम, शेखर विद्यार्थी आबकारी एवं कराधान विभाग में विशेष सचिव, ए श्रीनिवास प्रबंध निदेशक हरियाणा डेयरी डेवलपमेंट को ऑपरेटिव फेडरेशन व अनीता यादव अतिरिक्त निदेशक हिपा गुरुग्राम हैं।सरकार ने आईएएस जीसी रजनीकांथन को भी प्रोफार्मा पदोन्नति देने की सिफारिश राज्यपाल से की है।#SHARE #COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।