हरियाणा रोडवेज सांझा मोर्चा ने मनाई अम्बेडकर जयंती
हरियाणा रोडवेज सांझा मोर्चा के बैनर तले अंबाला डिपो में भीमराव अंबेडकर जी की 131वीं जयंती मनाई गई इस मौके पर विशेष रुप से अंबाला डिपो महाप्रबंधक अश्वनी डोगरा जी कर्मशाला प्रबंधक महेंद्र कुमार जी फोरमैन अनिल सैनी सांझा मोर्चा के सभी पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे इस मौके पर महाप्रबंधक महोदय ने सभी कर्मचारियों से बाबा साहब के नक्शे कदम पर चलने की प्रेरणा लेनी चाहिए और सभी को बाबा साहब के सपनों को पूरा करने के लिए कार्य करें इस मौके पर कर्मचारियों में बहुत भारी उत्साह था सांझा मोर्चा ने फैसला लिया कि आगे भी सभी महापुरुषों की जयंती सामूहिक रूप से अंबाला डिपो में मनाई जाएगी इस मौके पर जयबीर सिंह, रमन सैनी,रमेश स्योकन्द,विक्रम राणा, जसवंत सिंह,महावीर पाई,सरबजीत सिंह,बसंत सैनी सभी ने विचार रखे इस मौके पर भारी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।