ABN : पड़ोसी राज्य हरियाणा को रोडवेज की बस चलाने के लिए एनओसी नहीं दे रहे हैं। हरियाणा परिवहन विभाग की ओर से लगातार पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड व नई दिल्ली से संपर्क बनाया हुआ है लेकिन पांचों ही राज्य अभी इंटर-स्टेट बस सर्विस शुरू करने के मूड़ में नहीं हैं। अलबत्ता राजस्थान, उत्तर प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ द्वारा एनओसी दिए जाने के बाद इन राज्यों के बीच बस सेवा शुरू हो चुकी है।इस बाबत राज्य के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने चंडीगढ़ में ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में इंटर-स्टेट बस सर्विस शुरू करने को लेकर वे विभाग के अधिकारियों से फीडबैक लेंगे। केंद्र सरकार द्वारा अनलॉक-5 शुरू कर दिया गया है। पड़ोसी राज्य पंजाब, हिमाचल, दिल्ली व उत्तराखंड ने हरियाणा की बसों को प्रवेश करने की मंजूरी नहीं दी है। रोड़वेज को लगातार हो रहे घाटे को देखते हुए परिवहन मंत्री ने मंगलवार को यह बैठक बुलाई है।
बैठक में स्टेट्स रिपोर्ट के बाद यह मामला मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष उठाया जाएगा। राज्य हरियाणा सरकार द्वारा लॉकडाउन के चलते मार्च माह में बसें पूरी तरह से बंद कर दी गई थी। अनलॉक-4 के तहत बीती 16 सितंबर से सरकार ने अंतरराज्जीय बसों का संचालन शुरू किया। राज्य सरकार को उत्तर प्रदेश और राजस्थान से तो पूर्व में किए गए समझौते के तहत बसों के संचालन की मंजूरी मिल चुकी है। पंजाब, दिल्ली, हिमाचल व उत्तराखंड की सरकारें अभी भी हरियाणा की बसों को एंट्री नहीं दे रही हैं। राज्य परिवहन के बेड़े में कुल 3800 नियमित बसें तथा 470 किलोमीटर स्कीम वाली बसें हैं। अनलॉक-4 के तहत हरियाणा सरकार द्वारा 2300 बसें चलाने की योजना बनाई गई थी।
"कुछ राज्यों द्वारा अभी तक बसों के आवागमन को मंजूरी नहीं दी गई है। केंद्र के निर्देशों पर इंटर-स्टेट सीमाओं को खोला जा चुका है। सीमावर्ती जिलों के रोडवेज महाप्रबंधकों से रिपोर्ट मंगवाई गई है। परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा उक्त जिलों के साथ किए गए पत्राचार पर भी स्टेट्स रिपोर्ट मांगी है।" -मूलचंद शर्मा, परिवहन मंत्री हरियाणा#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।