ABN : हरियाणा के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में पहली जुलाई से 26 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। अब 27 जुलाई को स्कूल फिर खुलेंगे। स्कूलों के सभी अध्यापकों और प्रशासनिक स्टाफ के लिए भी यह अवकाश लागू होगा। ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी या नहीं, इस पर निर्णय अभी लिया जाना बाकी है।
प्रदेश के सभी कॉलेज और विश्वविद्यालय महामारी के चलते 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। हालांकि इस दौरान छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। सभी कॉलेज और विश्वविद्यालयों में प्रशासनिक और मिनिस्ट्रियल स्टाफ को पहले की तरह ड्यूटी पर आना पड़ेगा। उच्चतर शिक्षा विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।शिक्षक संगठन लगातार शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से मुलाकात कर तीन महीने से चल रही ऑनलाइन पढ़ाई के चलते छात्रों पर मानसिक दबाव का हवाला देते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित करने की मांग कर रहे थे। हालांकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पहले स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां डालने से इंकार कर दिया था, लेकिन फिर अचानक से बढ़ी गर्मी के चलते उन्होंने बुधवार को ग्रीष्मकालीन अवकाश पर मुहर लगा दी।मौलिक शिक्षा निदेशक प्रदीप डागर ने कहा कि सभी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। ऑनलाइन पढ़ाई पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। तब तक ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी।#SHARE #COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।