ABN :डिफेंस फिजियोथेरेपिस्ट अब हरियाणा में भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। अपना सेंटर या ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खोल सकेंगे। पूर्व सैनिक फिजियोथेरेपिस्ट भी रजिस्ट्रेशन के लिए पूरी तरह से योग्य माने जाएंगे। इस बारे में ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट हरियाणा इकाई के प्रस्ताव पर प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में सिविल अथवा डिफेंस फिजियोथेरेपिस्ट में कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करने वाला मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से पास आउट होना चाहिए। चाहे वह डिफेंस स्टडी से कोर्स करके आया हो या सिविल स्टडी से हो। आवेदक फिजियोथेरेपिस्ट यदि काउंसिल द्वारा तय मानकों पर खरा उतरता है तो उसे अवश्य रजिस्टर्ड किया जाएगा। मिलन दास व अमरजीत ने बताया कि उनकी एसोसिएशन में 6 हजार से अधिक सदस्य हैं। जिसमें 90 फीसदी डिफेंस फिजियोथेरेपिस्ट हैं। उनके अनुसार, स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वस्त किया है कि प्रदेश में बात चाहे रजिस्ट्रेशन की हो या अन्य अधिकारों की सिविल और डिफेंस फिजियोथेरेपिस्ट में कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। बशर्ते सभी फिजियोथेरेपिस्ट को काउंसिल के मानकों पर खरा उतरना होगा। #SHARE #COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।