हरियाणा प्रदेश में नया हाईवे बनाने की तैयारियां शुरू हो गयी है। यह हाईवे ईस्ट वेस्ट हाईवे के नाम से जाना जाएगा क्योकि यह हरियाणा के ईस्ट जिलों को वेस्ट जिलों से जोड़ेगा । इस हाईवे के जरिये पानीपत, करनाल, सोनीपत समेत 7 जिलें पंजाब , राजस्थान, और यूपी से जोड़े जाएंगे।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने डीपीआर तैयार करने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। फिलहाल रोड कहाँ से निकलेगा इन बातों पर विचार चल रहा हैं। इस रोड के बनने से सबसे ज्यादा लाभ भारी वाहन चालकों को होगा। अभी तक उनको लोकल रास्तों से होकर गुजरना पड़ता था लेकिन इस हाईवे के बनने के बाद उन्हें किसी भी छोटे शहर में एंट्री की जरूरत नही होगी। वे सीधा नेशनल हाईवे जीटी रोड, अम्बाला-हिसार-चुरु हाईवे को क्रॉस कर सकेंगे। इस हाईवे से उत्तराखंड और हिमाचल जाने वाले लोगों को भी नया रास्ता मिल जाएगा।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।