हरियाणा में महामारी के इस दौर में कलाकार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। उनकी माली हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। लॉकडाउन के बाद से उन्हें कोई खास कामकाज नहीं मिल पा रहा है। अपनी इसी दशा से प्रदेश सरकार को अवगत कराने के बाद इन कलाकारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है।आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर उनसे सरकारी मदद दिए जाने की मांग की है। पत्र में प्रधान हरिंदर गुलाटी, प्रवक्ता बुधराम मट्टू, प्रोफेसर डॉ हेमंत, रमेश कुमार, सुशील कुमा, राजीव, मीनू रानी, जगदीश शर्मा व रणधीर त्यागी समेत अन्य कलाकारों ने बताया कि पिछले कई महीनों से हरियाणा के आर्टिस्ट आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। जिन संसाधनों के बलबूते पर कलाकार समाज अपने परिवार का पालन पोषण करता था। ये संसाधन जैसे सांस्कृतिक उत्सव, धार्मिक पर्व, माता जागरण, सामाजिक समारोह, स्कूल के वार्षिक उत्सव, यूनिवर्सिटी व कॉलेजों के युवा उत्सव इत्यादि सभी बंद पड़े हैं। ये कब तक शुरू होंगे, इसकी भी कोई समय सीमा नहीं तय नहीं है।ऐसे में हरियाणा के लोक कलाकार, शास्त्रीय कलाकार, सर्कस कलाकार, जागरण परिवार कलाकार, रंगकर्मी, कोरियोग्राफर, फोटोग्राफर वाद्य, कलाकार , संगीतकार, टीवी सीरियल कलाकार अपने-अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। कलाकारों ने पत्र में कहा कि इन कलाकारों के लिए आजीविका कमानी बहुत मुश्किल बनी हुई है। इसलिए सरकार से आग्रह है कि इन कलाकारों को दस हजार की प्रतिमाह सहायता राशि प्रदान की जाए।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।