हरियाणा पुलिस पेपर लीक मामले में कैथल पुलिस को मिली एक और बड़ी कामयाबी , 2 लाख का इनामी आरोपी हुआ गिरफ्तार
अब तक कुल 40 आरोपी किए जा चुके गिरफ्तार
हरियाणा पुलिस पेपर लीक मामले में कैथल पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। बता दें कि कैथल सीआईए-2 पुलिस द्वारा निरंतर बडी कामयाबी हासिल करते हुए मामले में वांछित 2 लाख रुपए के इनामी अपराधी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है । इस मामले में कैथल पुलिस द्वारा अब तक कुल 40 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है सीआईए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर सोमबीर सिंह की टीम द्वारा एक गुप्त सूचना मिलने उपरांत सिपाही पेपर लीक मामले की अहम कडी तथा 2 लाख रुपए के ईनामी आरोपी मोहमद अफजल दार निवासी वसीम बाग हजरत बल श्रीनगर को दिल्ली एयरपोर्ट के पास से काबू करके गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि पहले गिरफ्तार किए जा चुके आरोपी जितेन्द्र निवासी गांव सिन्धरा तहसील भाला जिला डोडा जम्मू 2 अगस्त को हार्ड कॉपी करके अपने घर पर रख ली जिसको 6 लाख रुपये में मुजफर अहमद को देनी थी। पैसे परीक्षा के बाद लेने थे। जिसने 3 अगस्त को पेपर व आसंर-की हार्ड कापी मुजफफर अहमद खान निवासी गुल जिला रामबन जम्मू को दे दी। जो आगे एजाज अमीन ने 5 अगस्त को ही प्रश्न पत्र व आंसर की जम्मु एयरपोर्ट पर अफजल निवासी हजरत बल श्रीनगर को दी जो सौदा 60 लाख मे तय हुआ। पैसे परीक्षा के बाद देने थे और 60 लाख में मुजफर व एजाज का बराबर का हिस्सा था। फिर अफजल की मुलाकात नजीर अहमद खांडे द्वारा आरोपी राजकुमार निवासी खाण्डा खेड़ी जिला हिसार से करवाई गई तथा आरोपी अफजल द्वारा एक करोड रुपये में पेपर व आंसर की दिनांक 5 अगस्त को ही दिल्ली एयरपोर्ट पर आरोपी राजकुमार निवासी खांडा खेड़ी जिला हिसार को दी गई। आरोपी राजकुमार द्वारा आरोपी अफजल को 5 लाख रुपये नकद दिये तथा बाकी रुपये पेपर होने के बाद दिनांक 9/10 अगस्त को देने बारे बात कही गई। फिर आरोपी राजकुमार ने पेपर व आंसर की अपने दोस्त वेद प्रकाश निवासी रिटोली जिला रोहतक को एक करोड रुपये में दी गई। आरोपी राजकुमार उपरोक्त ने अपने भाई कुलदीप के माध्यम से 6 अगस्त की शाम पेपर व आंसर की एक करोड रुपये में आरोपी नरेन्द्र निवासी माजरा प्यो जिला हिसार को दी गई।
पुलिस महानिदेशक हरियाणा पंचकूला द्वारा उक्त मामले में वांछित 2 आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना देने पर 2-2 लाख रुपए इनाम तथा 9 आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना देने पर 50-50 हजार रुपए इनाम घोषित किया गया था। 2 लाख रुपए के इनामी अपराधी मुजफर अहमद को पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार करके आरोपी का न्यायालय से पुलिस रिमांड हासिल किया गया था, जबकि आरोपी मोहमद अफजल की गिरफ्तारी बकाया थी। इसके अतिरिक्त 50-50 हजार रुपए के इनामी अपराधी वेद प्रकाश निवासी रिटोली जिला रोहतक, रमेश निवासी खुराना जिला महेंद्रगढ़, प्रदीप निवासी हिसार, निहाल सिंह व मनोहर दोनों निवासी ढानी खुशहाल जिला भिवानी तथा नवीन निवासी माजरा प्यो को भी कैथल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। एसपी ने बताया कि पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपी 2 लाख रुपए के इनामी आरोपी मुजफर अहमद के कब्जे से सीआईए-2 पुलिस द्वारा वारदात में प्रयुक्त 2 मोबाइल फोन तथा पुलिस रिमांड पर चल रहे 50 हजार रुपए के इनामी आरोपी वेद प्रकाश के कब्जे से भी वारदात में प्रयुक्त 2 मोबाईल फोन बरामद किए गए है। आरोपी मुजफर अहमद तथा वेद प्रकाश को शुक्रवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया जबकि आरोपी मोहमद अफजल का व्यापक पूछताछ के लिए न्यायालय से पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। बता दें कि कैथल सीआईए-1 पुलिस की टीम द्वारा 7 अगस्त को माता गेट कैथल के पास से हरियाणा पुलिस सिपाही लिखित परीक्षा लीक करवाने के मामले में संदीप व गौतम दोनो निवासी खापड जिला जींद तथा नवीन निवासी प्यौदा को एनसवर की सहित काबू किया गया था। #ambalabreakingnews #paperleak #haryanapolice #kaithal
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।