ABN :हरियाणा में अब तेज रफ्तार के साथ सुरक्षित सड़कों पर फर्राटा भर सकेंगे।केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी हरियाणा को बड़ा तोहफा दे दिया। गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आठ नेशनल हाईवे समेत 11 सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि 16 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बनने वाले इन नेशनल और स्टे हाईवे व बाईपास से प्रदेश में आधारभूत ढांचे की तस्वीर बदलेगी। सड़क तंत्र के मजबूत होने से उद्योगों के विकास को नई दिशा मिलेगी व उद्यमी प्रदेश में और अधिक निवेश के को आगे आएंगे। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इन विकास परियोजनाओं में रोहतक से जींद होते हुए पंजाब सीमा तक जाने वाला हाईवे, कुरुक्षेत्र जिले के इस्माइलाबाद से नारनौल को जोड़ने वाला ग्रीनफील्ड हाइवे, नारनौल व रेवाड़ी के बाईपास शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस्माइलाबाद-नारनौल ग्रीनफील्ड हाइवे से राज्य के पांच लोकसभा क्षेत्र कुरुक्षेत्र, करनाल, सोनीपत, रोहतक व भिवानी-महेंद्रगढ़ जुड़ेंगे। ये सड़क परियोजना दिल्ली-मुंबई और कोलकता-अमृतसर औद्योगिक कॉरिडोर का हिस्सा है। इसके शुरू होने से निवेश के लिए ज्यादा से ज्यादा उद्यमी हरियाणा की तरफ आएंगे। दुष्यंत ने बताया कि नारनौल में इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक हब बनाने की दिशा में सरकार तेजी के साथ कार्य कर रही है। पिछले दिनों सरकार ने इसकी समीक्षा भी की है। इसके लिए रेलवे ने अपना शेयर भी रिलीज कर दिया है।#SHARE #COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।