हरिंदर गुलाटी पैनल के 2 सदस्य निर्वीरोध जीते हरिंदर गुलाटी की टीम के अरुण बंसल सेक्रेटरी व सीमा मेंदीरत्ता फीमेल एग्जीक्यूटिव निर्विरोध जीते. अंबाला क्लब के मेंबरों के सहयोग समर्थन से हरिंदर गुलाटी के पूरे पैनल का समर्थन और जोर बढ़ता ही जा रहा है और इसी का परिणाम है कि हरिंदर गुलाटी के पैनल के सैक्ट्री अरुण बंसल के विरुद्ध राजेश मोहन त्रिखा ने अपनी नामांकन वापस ले लिया और वहीं पर फीमेल कैंडिडेट के खिलाफ किसी ने भी नामांकन नहीं भरा था.इस तरह से हरिंदर गुलाटी पैनल में जीत का सिलसिला सदस्यों के सहयोग से शुरू हो गया है. कुल 9 पदों में से तो पद हरिंदर गुलाटी जी के पैनल में आने से पैनल के चुनाव लड़ रहे बाकी सभी सदस्यों की स्थिति और मजबूत हो गई है और इन 2 पदों पर दो साथियों के जीतने के लिए हरेंद्र गुलाटी ने दोनों साथियों को जहां बधाई दी वही क्लब के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने उनकी टीम में भरोसा दिखाना शुरू किया है, वैसा ही भरोसा बाकी सभी प्रत्याशियों के लिए और अपने लिए मांगते हैं. उन्होंने क्लब के सदस्यों को विश्वास दिलाया कि सारी टीम के साथ मिलकर वह क्लब को नई बुलंदियों पर लेकर जाएंगे . उन्होंने नवनिर्वाचित अरुण बंसल व सीमा मदीरत्ता को बहुत-बहुत बधाई दी।
होम
हरिंदर गुलाटी पैनल के 2 सदस्य निर्वीरोध जीते
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।