*सड़क दुर्घटना में अंबाला पुलिस की महिला ASI सुमन की मौत*#AmbalaPolice #asisuman #haryanapolice #AMBALABREAKINGNEWS #AMBALABREAKINGNEWS #TodayNews
अंबाला नारायणगढ़ रोड पर सड़क हादसे में हरियाणा पुलिस की महिला जवान की मौत हो गई। एएसआई सुमन नारायणगढ़ महिला थाने में तैनात थी कैथल अपने घर से ड्यूटी पर जा रही एएसआई सुमन की कार को किसी वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसके कारण कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई और महिला जवान की मौके पर ही मौत हो गई। महिला एएसआई सुमन की मौत की सूचना मिलने के बाद अंबाला पुलिस विभाग में शोक की लहर है इस मामले में थाना पंजोखरा पुलिस ने मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है 40 वर्षीय एएसआई सुमन 2003 में हरियाणा पुलिस ने भर्ती हुई थी।