उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सामाजिक दूरी भी एक मूल मंत्र है। इसके साथ-साथ हमें मास्क व सैनीटाईजर को अपने दैनिक जीवन में शामिल करना है। जब तक कोरोना की कोई वैक्सीन नहीं बनती है, एहतियात के तौर पर हमें सामाजिक दूरी, मॉस्क इत्यादि का प्रयोग करते रहना चाहिए, इसके साथ ही सरकार द्वारा निर्देशित अन्य सभी हिदायतों की पालना भी जरूरी है। ऐसा करके हम संक्रमण को रोकने में सहयोग कर रहें हैं। इन हिदायतों की पालना करके कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सकता है।उपायुक्त ने कहा कि अनलॉक डाउन के तहत अधिकतर गतिविधियां खोल दी गई हैं और इसके चलते लोगों की आवाजाही भी बढ़ गई है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए हमें सचेत होकर सावधानी बरतते हुए कोरोना का मुकाबला करना है। इस वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है, कोरोना से जितने भी लोग संक्रमित हुए हैं उनका ईलाज किया जा रहा है। ऐसे में हमें सामाजिक दूरी, मास्क व सैनीटाईजर के साथ-साथ 20 सैकेंड तक साबुन से पूरी तरह हाथ साफ करना आदि आवश्यक हिदायतों की पालना स्वयं सुनिश्चित करते हुए इसके लिए लोगों को भी प्रेरित करना है।डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि निदेशक सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग पीसी मीणा के निर्देशों की अनुपालना और उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में जिला अम्बाला में समय-समय पर सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन के तहत काम किया जा रहा हैं, इतना ही नहीं सम्बधिंत विषयों को लेकर प्रचार भी जारी हैं। इस बात का भी प्रचार किया जा रहा हैं कि जो भी लोग अन्य राज्यों से अम्बाला में आ रहे हैं उसकी सूचना स्वयं सम्बन्धित व्यक्ति जिला प्रशासन को दें। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किए गये हैं। इसके दृष्टिगत व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए विभाग का क्षेत्रीय अमला लोगों को निरंतर जागरूक करने का काम कर रहा है। लोगों को जहां इस महत्वपूर्ण विषय बारे जानकारी दी जा रही है वहीं कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके, इसके तहत भी आवश्यक हिदायतों की पालना सुनिश्चित करने के लिए उन्हें प्रेरित भी किया जा रहा है। लोगों के सहयोग से कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के प्रयास जारी हैं। प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों से अपील की जा रही है, विशेषकर बुजुर्गों से अपील की जा रही है कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर वे घरों से बाहर न निकलें और साथ 10 साल से कम आयु के बच्चे भी घर में ही रहकर सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की हिदायतों की पालना करते हुए हमें कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकना है और इसे हराने का काम भी करना है।उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले लोगों की सूचना समय रहते मिल सके इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम भी स्थापित किए गये हैं जिसके तहत अम्बाला शहर का कन्ट्रोल रूम एसडीएम ऑफिस अम्बाला में स्थापित किया गया हैं। जिसका नम्बर-0171-2530350, अम्बाला छावनी का कन्ट्रोल रूम नम्बर- 0171-2600777, बराड़ा का कन्ट्रोल रूम नम्बर-01731-286711 व नारायणगढ़ का कन्ट्रोल रूम नम्बर-01734-284008, नगराधीश का कन्ट्रोल रूम नम्बर- 0171-2530400 हैं। सभी कन्ट्रोल रूम संम्बधिंत एसडीएम कार्यालय में स्थापित हैं। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा हैल्प लाईन नम्बर-1950, स्वास्थ्य विभाग की हैल्पलाईन नम्बर 108, डॉ संजीव सिंगला के मोबाईल नम्बर- 9416352304, डॉ सुनिल हरी के मोबाईल नम्बर-9813059474 व डॉ सुखप्रीत के मोबाईल नम्बर-7988887223 पर इसकी जानकारी दे सकते हैं। इसके अलावा नागरिक अस्पताल अम्बाला शहर में 9315433948, अम्बाला छावनी नागरिक अस्पताल में 7988655117, नागरिक अस्पताल नारायणगढ़ - 9466111770, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुलाना- 8607071577, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बराड़ा- 8053280287, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शहजादपुर - 9416494520 व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौड़मस्तपुर 9068039522 जारी किया गया है।
होम
स्वास्थ्य विभाग की हिदायतों की शत प्रतिशत पालना हो सुनिश्चित - डीसी
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।