प्रधानमंत्री आज शाम 4:30 बजे स्मार्ट इंडिया हैकाथन के ग्राउंड फिनाले को संबोधित करेंगे, पीएम इस स्मार्ट इंडिया हैकाथन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए स्टूडेंट्स से बात भी करेंगे। पीएम ने शुक्रवार को टवीट करते हुए कहा कि इंडिया का युथ टैलेंट से भरा हुआ है, और स्मार्ट इंडिया हैकाथन में इनोवेशन और एक्सीलेंस का जोश दिख रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्मार्ट इंडिया हैकाथन नई खोज और कल्पनाओं के लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म बनकर उभरता हुआ नजर आ रहा है। प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि कोरोना की इस महामारी में हमारे युवा कोरोना के बाद की दुनिया पर फोकस कर रहे है और देश को आत्मनिर्भर बनाने के रस्ते पर चल रहे है।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।