अम्बाला शहर में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर- 9 कार्यकारिणी की एक बैठक अग्रवाल भवन सेक्टर- 9 अंबाला शहर में संपन्न हुई। अध्यक्ष मुकेश एब्ट ने कार्यकारिणी के सदस्यों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से कुछ विषयों पर निर्णय लिए।बैठक में सेक्टर -9 मकान मालिकों की वर्ष 2020-21 की सदस्यता नवीकरण के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए 11 जून से 30 जून तक अग्रवाल भवन सेक्टर- 9 में सभी भावी सदस्य सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं शाम को 5 बजे से 7 बजे तक अपना नाम पंजीकृत करा सकते हैं। महासचिव चमन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सदस्यता नवीकरण के लिए वर्ष 2020- 21 के लिए 500 रूपये शुल्क निर्धारित किया गया है । यह शुल्क चेक या डिमांड ड्राफ्ट के द्वारा ही जमा करवाया जा सकता है। मानसून के दौरान पानी की समुचित निकासी के लिए निगम से मिलकर सभी प्रबंध सही प्रकार से करने का फैसला किया गया। आवारा पशुओं को भी पकडऩे के लिए निगम से अनुरोध करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा 25 प्रतिशत बने हुए मकानों की सफाई व्यवस्था के लिए हुड्डा से सम्पर्क सादा जाएगा। इस अवसर पर प्रधान मुकेश एब्ट के अलावा कोषाध्यक्ष सोहनलाल कपूर महासचिव चमन अग्रवाल सह सचिव आरपी शर्मा, अजय अग्रवाल, विपिन डाबर, हृदेशकांत जिंदल, ज्ञान प्रकाश सिंधल, संदीप सोनी इत्यादि उपस्थित रहे।
होम
सेक्टर- 9 में चलेगा सदस्यता नवीकरण अभियान
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।