
पं. केदारनाथ शर्मा चैरीटेबल अस्पताल एवं ट्रस्ट की तरफ से हर बार की तरह इस बार भी नि:शुल्क मैडीकल स्वास्थ्य चैकअप कैम्प रविवार (25 जून) को गीता नंद पब्लिक स्कूल, गीता नगरी, वार्ड नं. 2 में लगाया जाएगा। कैम्प में ब्लड शूगर, यूरिक एसिड टैस्ट, लिपिड प्रोफाइल टैस्ट, एच.बी. टैस्ट नि:शुल्क किए गए साथ ही परिवार पहचान पत्र ई - श्रम कार्ड भी नि:शुल्क मौके पर ही बनाए जाएंगे। कैम्प में फिलाडेल्फिया (मिशन) अस्पताल अम्बाला शहर से विशेषज्ञ डाक्टर अपनी सेवाएं देंगे जिनमें प्रमुख रूप से डा. नलनी कून्नर (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डा. निखिल मेहता (हड्डी रोग विशेष), डा. एस.एस. शर्मा (सामान्य रोग विशेष), डा. सुनील सादिक (सर्जरी विशेष), डा. आशीष (हृदय रोग विशेष) प्रमुख रूप से शामिल रहेंगे। कैम्प में जरूरतमंदों के लिए लैंस फिलाडेल्फिया (मिशन) अस्पताल अम्बाला शहर द्वारा बिल्कुल मुफ्त डाले जाएंगे। वहीं, कैम्प में भारत के अग्रणी प्लेटफार्म फस्र्ट इन क्लास के तहत 5वीं से 12 वीं तक के विद्याॢथयों के लिए नि:शुल्क कोङ्क्षचग के लिए भी मौके पर ही रजिस्ट्रेशन की जाएगी। इसके साथ ही इंग्लिश स्पीङ्क्षकग की क्लासिस के लिए भी रजिस्ट्रेशन होगी। रजिस्ट्रेशन के बाद क्लासिस भी बिल्कुल फ्री होगी। ऑनलाइन क्लास वर्चुअल होगी और यह जूम पर उपलब्ध होगी। इस दौरान उन्हें देश के प्रतिष्ठित शिक्षक - शिक्षिकाओं द्वारा उपरोक्त विषयों के बारे में संपूर्ण जानकारी दी जाएगी।