सी डी एस जर्नल विपन रावत के बयान से पूर्व सैनिकों में रोष आज अंबाला में पूर्व सैनिक वलफेयर कमेंटी द्वारा बुद्धिजीवी सेल की एक बैठक कमेंटी के कानूनी सलाहकार एडवोकेट जसमेर चन्द साहब दफ्तर में बुलाई गई । एजेंडा-सी डी एस जर्नल विपन रावत के उस ब्यान की कडे शब्दो में निन्दा की गई ,जिस में सैना के जवानों की पैंशन को कम करने के लिए सरकार को सुझाव देकर उकसाने का किया गया है। इस बैठक के दौरान कमेंटी के प्रधान सूबेदार अतर सिंह मुलतानी ने कहा कि यह सैनिकों के साथ बहुत बडा धोखा होगा। पहली बात तो ऐसे सैनिक विरोधी जर्नल को तीनों सेनाओं के उपर थोपना एक बहुत बडी सरकार की गलती है। पूर्व सैनिक वलफेयर कमेंटी अंबाला के सभी सदस्या सरकार से मांग करते है कि इस सैनिक विरोधी जर्नल की कोई भी सलाह ना मानी जाए। यह एक बहुत ही धातक कदम है। इस से सेना के जवानो के मुराल पर असर पड़ेगा और जवान सैना में भर्ती होने से कतरानें लगे गे। इसी लिए ई एस एम के चेयरमैन मेजर जर्नल सतवीर सिंह साहब ने एक पत्र लिखा है और सरकार को जताया है कि सी डी एस जर्नल विपन रावत की कोई भी ऐसी सलाह ना मानी जाए जिस से सेना के जवानो को कोई गलत मैसज जाए। कमेंटी जर्नल सेक्रेटरी खुशवीर सिंह दत्त नें कहा कि केंद्र सरकार सेना के जवानो की पैंशन के साथ कोई भी छेडछाड करतीं हैं तों पूर्व सैनिकों को मजबूरन आदोलन का रास्ता चुनना पडेगा जिस की जिम्मेदारी सैनिक विरोधी जर्नल विपन रावत की होगी इस बैठक में भाग लेने के लिए आए कमेंटी के मुख्य सलाहकार सी पी ओ बाबु राम सैनी साहब कैप्टन के सी मेहरा साहब सूबेदार मेजर जयवीर सिंह साहब के अलावा कर्नल हरबंस सिंह साहब मौजूद रहे।
होम
सी डी एस जर्नल विपन रावत के बयान से पूर्व सैनिकों में रोष
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।