सिंगला की अग्रिम जमानत याचिका ख़ारिज
अंबाला छावनी की ट्रेडर्स वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान विकास सिंगला से जुड़ा मामला इन दिनों अंबाला में चर्चाओं का विषय बना हुआ है। छावनी में पंसारी बाजार में खाद्य सामग्री के सैंपल भरे जाने से शुरू हुए मामले में आज विकास सिंगला और उनके भाई के हाथ निराशा लगी है। दरअसल विकास सिंगला और उनके भाई की अंतरिम जमानत याचिका को अदालत ने ख़ारिज कर दिया है। वहीं बात अगर विकास सिंगला द्वारा गठित ट्रेडर्स वेलफेयर सोसाइटी की करें तो सोसाइटी के कई पदाधिकारी और सदस्य भी अपने पद और सदस्य्ता से इस्तीफ़ा दे चुके हैं।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।