सावधानः फिल्म, कश्मीर फाइल का लिंक भेज कर बैंक खाता खाली कर रहे हैं साइबर अपराधी
पुलिस अधीक्षक अम्बाला जशनदीप सिहँ रंधावा ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि साईबर अपराधियों ने लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए अब एक और नया तरीका अपना लिया है जो फिल्म, कश्मीर फाईल्स निःशुल्क दिखाने का झांसा देकर मोबाइल फोन हैक्र्स बैंक खातों को खाली कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोबाइल में आए किसी भी प्रकार के संदिग्ध लिंक को क्लिक ना करें। ऐसा करने से आप साईबर धोखाधड़ी के शिकार हो सकते है। साइबर अपराधी इन दिनों फिल्म कश्मीर फाईल्स के नाम पर लिंक भेज कर बैंक खातों से रूपये निकाल रहे हैं। निःशुल्क फिल्म दिखाने का झांसा देकर लिंक भेज रहे हैं और जैसे ही आप उस लिंक को खोलेगें आप का मोबाइल हैक हो जाएगा और आपके बैंक खाते से रुपये निकाल लिए जाएगें।
पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने आम नागरिकों से पुनः अपील करते हुए कहा कि वह साइबर अपराधियों द्वारा भेजे गए लिंक को क्लिक ना करें। साइबर ठगी से बचने के लिए जागरूकता बहुत जरूरी है। इस बारे आम नागरिकों को अम्बाला पुलिस द्वारा समाचार-पत्रों, सेमिनार व गोष्ठियों के माध्यम से समय-समय पर जागरूक किया जा रहा है ताकि भविष्य में साइबर ठगी जैसी घटना की पुनरावृति ना होने पाए। व्हाट्सएप व ई-मेल इत्यादि पर आए किसी भी संदिग्ध लिंक को ना खोलें और बैंक सम्बन्धी किसी भी प्रकार की जानकारी साझा ना करें, ऐसा करने से आप साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं। किसी भी लिंक पर क्लिक करते समय विशेष सावधानी बरतें व किसी भी प्रकार के प्रलोभन मैसेज जैसे लाॅटरी, रिचार्ज कूपन व डिस्काउंट के झांसे में आकर अपना बैंक खाता विवरण व पहचान किसी से साझा न करें।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।