हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी के आह्वान पर अम्बाला डिपो के प्रागण मे आपातकालीन गेट मीटिंग आयोजित की गई जिसकी संयुक्त अध्यक्षता बीरभान बैनीवाल,जयबीर घणघस,व रमन सैनी व संचालन महावीर पाई ने किया
तालमेल कमेटी के वरिष्ठ नेता इन्द्र सिंह बधाना व फूल कुमार मुख्य वक्ता के तौर पर मौजुद रहे।कर्मचारी नेताओ ने संयुक्त ब्यान मे सरकार व विभाग के उच्चाधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार रोडवेज कर्मचारियो की मांगो को पूरी करने की शेखी बखारती है लेकिन 6 जनवरी व 4 जून को परिवहन मन्त्री की अध्यक्षता मे रोडवेज के उच्चाधिकारियों के साथ हुई बातचीत मे मांगी गई मांगों को आज तक भी लागू नही किया गया इसके विपरित कोरोना संकट की आड़ लेकर प्राइवेट परमिट पॉलिसी 2016 को लागू करना चाहती है जबकि निवर्तमान परिवहन मन्त्री कृष्ण पंवार के साथ चार दिन की हड़ताल के बाद समझौता हुआ था कि विभाग इस पॉलिसी को रद्द करेगा और सरकार द्वारा पॉलिसी को रद्द करने का शपथ पत्र भी हाई कोर्ट मे दिया गया था लेकिन अब सुप्रिम कोर्ट के फैसले की आड़ लेकर इस पॉलिसी की आड़ लेकर लागू करना चाहती है,मुख्य मांगो का जिक्र करते हुए कहा की स्टेज कैरिज स्कीम 2016 को रद्द की जाए और रोडवेज के बेड़े मे 14000 सरकारी बसों को शामिल किया जाए।कोरोना संकट के दौरान प्रवासी मजदूरों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुचाने मे ड्यूटी की उनको इंसैंटिव दिया जाए।परिचालकों को ई-टिकटिंग मशीन उपलब्ध कारवाई जाए।2016 के चालको सहित वर्कशाप मे कार्यरत कर्मचारियो को पक्का किया जाए और जब तक पक्का नही किया जाता तब तक समान काम समान वेतन दिया जाए। रोडवेज कर्मचारियो को कोरोना योध्दा का दर्जा देकर सरकार द्वारा जारी 50 लाख रुपए को एक्सग्रेशिया स्कीम मे शामिल किया जाए,मीटिंग को बसंत सैनी,राजेन्द्र सोलंकी वेद प्रकाश रामप्रकाश राममेहर काजल अनिल कुमार आदि ने सम्बोधित किया ।
One response to “विधायक असीम गोयल के हिन्दू शपथ लेने पर छिड़ा विवाद, सिख समुदाय के लोगों ने विधायक के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की रखी मांग”
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।