श्री श्याम सलोनी सेवा मंडल द्वारा अंबाला शहर में बने खाटू श्याम मंदिर में विशाल एक शाम खाटू वाले के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुई और खाटू श्याम जी का आशीर्वाद लिया। इससे पहले प्रोग्राम स्थल पर पहुंचने पर श्याम प्रेमियों द्वारा मेयर शक्तिरानी शर्मा का बुक्के देकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के दौरान शक्तिरानी शर्मा ने खाटू श्याम जी की विशाल प्रतिमा के सामने माथा और कामना की। इस अवसर पर श्री श्याम सलोनी सेवा मंडल के सदस्यों द्वारा मेयर शक्तिरानी शर्मा को खाटू श्याम जी तस्वीर देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कपिल अग्रवाल, मीत लाडला, रेखा सुरभि, बोबी म्यूजिकल ग्रुप ने अपनी मथुर आवाज से आए श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के दौरान मेयर शक्तिरानी शर्मा ने कहा कि अंबाला के लोगों हमेशा धार्मिक कार्यक्रमों में आगे रहे हैं और इस प्रोग्राम को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है।
होम
श्री श्याम सलोनी सेवा मंडल द्वारा अंबाला शहर में बने खाटू श्याम मंदिर में विशाल एक शाम खाटू वाले के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।