श्री परशुराम मंदिर पीपली बाजार अम्बाला शहर में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित
भगवान श्री परशुराम मंदिर पीपली बाजार अम्बाला शहर में कबीर जयंती, देव स्नान पूर्णिमा एवं वट पूर्णिमा व्रत के पावन अवसर पर हवन एवं सत्यनारायण कथा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंडित पंकज डिमरी ने सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को आज के दिन के महत्व बारे बताया तथा सत्यनारायण कथा श्रवण करवाई। इससे पूर्व सभा के चेयरमैन देवेन्द्र शर्मा द्वारा मासिक हवन यज्ञ भी किया गया। कथा के अंत में चरनामृत एवं प्रसाद का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर जुगल किशोर शर्मा, वेद प्रकाश कौशिक, अविनाश पुरी, राजेश राव प्रधान सनातन पूजा फाउंडेशन, प्रशांत शामल समेत भारी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीे।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।