शोभायात्रा निकाल धूमधाम से मनाया वाल्मीकि प्रकट दिवस
महाऋषि वाल्मीकि प्रकट दिवस के उपलक्ष मे साहिल राणा व उनके साथियो द्वारा बड़े ही हर्षोल्लाष से वाल्मीकि प्रकट दिवस मनाया गया । इस अवसर पर एक शोभा यात्रा भी सभी बाजारों से निकाली गई व झांकियां भी निकाली गई। शोभा यात्रा का लोगो ने जोरदार स्वागत कर भगवान वाल्मीकि जी की जयकारे लगा कर यात्रा का स्वागत किया ।इस अवसर पर नगर निगम के पूर्व पार्षद परविंदर सिंह परी व बंटी कौशल मुख्य अतिथि के रूप मे भी उपस्थित थे। इस अवसर पर ओंकार नाथी, पूर्व पार्षद, विशेष रूप से उपस्थित रहे हैं व साथ में राघव विज, विनोद कुमार पूर्व पार्षद,साहिल राणा अमित जोजो ,करण मल्होत्रा अध्यक्ष शिव सेना पंजाब हरियाणा,विक्रम चौहान चेयरमैन शिव सेना पंजाब हरियाणा,संजय राठी उपाध्यक्ष शिव सेना पंजाब हरियाणा व अध्यक्ष पांडव दल,विकास,सीबू,जतिन, सेवा राम प्रधान अभिषेक पिंटा पंडित,नानू,कमल, आदि उपस्थित रहे। #ambalabreakingnews #valmiki #ambalanews #ambalacantt
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।