शिलान्यास पर गरमाई सियासत , विरोधी बोले झूठा श्रेय लेना बंद करें राजेश मेहता
वार्ड 5 के पार्षद राजेश मेहता पर भाजपा के पूर्व पार्षद प्रत्याशी रविंद्र कुमार गुप्ता हल्ला बोलते हुए नजर आए। रविंद्र कुमार गुप्ता का कहना है कि बीते दिन पार्षद राजेश मेहता द्वारा झूठा श्रेय लेने के लिए आनन-फानन में किए शिलान्यास के ड्रामा से जनता को गुमराह करने का जो काम किया गया वह बहुत शर्मनाक और ओछी हरकत थी । पार्षद द्वारा जनता को गुमराह करने वाली ऐसी किसी भी हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रविंद्र कुमार यहीं नहीं रुके उन्होंने पार्षद राजेश मेहता को नसीहत देते हुए कहा कि पार्षद को हमेशा अन्य वार्डो में देखा जाता है पर वह वार्ड-5 में दिखाई ही नहीं देते। मेरा पार्षद को यह सुझाव है कि वह खुद आगे आकर जनता को बताए कि उन्होंने अपने 8 महीने के कार्यकाल में वार्ड-5 में कितने विकास कार्य करवाए है और खुशी से उनका श्रेय ले।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।