ABN : अम्बाला शहर के सैक्टर 7 के शहीद मेजर अमित आहूजा पार्क में शहीद मेजर अमित आहूजा को उनकी शहादत की 19 वीं पुण्यतिथि पर परिवार व भारत विकास परिषद के सदस्यों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। अम्बाला के सैक्टर 7 के निवासी अमित आहूजा भारतीय सेना की 2 डोगरा बटालियन में मेजर पद पर सेवारत थे व श्रीनगर में गुरेज सैक्टर में 22 अगस्त, 2001 को बार्डर पर हुई शैलिंग से शहीद हो गए थे। देश के प्रति उनके बलिदान व शहादत को नमन करने के लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा व इस 15 अगस्त को हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता उनके निवास स्थान पर पहुंचे थे व उनकी माता रिटायर्ड अध्यापिका संतोष आहुजा को नमन कर देश को ऐसा सपूत देने का गौरव प्राप्त करने पर सम्मान दिया था। उसी दिन एक चौंक, एक पार्क व एक गेट का भी नाम शहीद मेजर अमित आहूजा रखा गया। उनके बड़े भाई अतुल आहुजा, भाभी संगीता आहुजा, भारत विकास परिषद से दीपक आनंद, भारती खन्ना, रजिन्दर अग्रवाल, मनोज गर्ग, विवेक सबलोक, नरिन्दर शर्मा, दीप गुप्ता व राकेश मक्कड़ ने शहीद अमित के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी व शहीद मेजर अमर रहे अमर रहे कर देश के लिए उनकी शहादत को नमन किया।#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
होम
शहीद मेजर अमित आहूजा की 19वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि.
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।