एबीएन : एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य शुक्रवार को गलवान घाटी में शहीद हुए सूबेदार मंदीप सिंह की अंतिम अरदास में पटियाला के शील गाँव में उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे । इस मौके पर शांडिल्य ने शहीद मंदीप के बेटे जोबनप्रीत सिंह को दोशाला देकर सम्मान दिया व परिजनों के साथ ढांढस बंधाया व पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मांग की है कि शहीद की एम.ए हिस्ट्री पत्नी को पीसीएस बनाया जाए जिस प्रकार तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर द्वारा शहीद की पत्नी को डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है l एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में केसीआर की राह पर चलते हुए कानून पास करें और आतंकवाद से लड़ने वाले हर शहीद जवान को 5 करोड़ की आर्थिक राशि, रेसिडेंशियल प्लॉट, आश्रित को नौकरी व शहीद के बच्चों की पूरी शिक्षा मुफ्त करने का कानून बना दें । उन्होंने कहा इसके लिए वह जल्द रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को ज्ञापन भी देंगे । एटीएफआई सुप्रीमो वीरेश शांडिल्य ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन से बदला लेने में सक्षम है और उन्हें चीन द्वारा विश्वासघात करने पर इस कायरतापूर्ण हरकत का निश्चित तौर पर बदला लेना चाहिए l शांडिल्य ने कहा सीमा पर खड़े जवान ही नहीं सभी 135 करोड़ भारतीय सिर पर कफन बांधकर तैयार हैं। उन्होंने कहा एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व श्री हिन्दू तख़्त हमेशा सेना के साथ खड़ा है व रहेगा l उन्होंने कहा शहीद राष्ट्र के धरोहर है l वही उन्होंने कहा सभी लोग अपने फोन से चीनी एप्प्स को अनइंस्टाल करें व चीन सामन का बहिशाक्र कर उसके उसकी औकात दिखाए क्योंकि चीन की मार्किट भारत पर निर्भर रहती है l इस मौके पर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के पंजाब प्रदेशाध्यक्ष लखविन्द्र सिंह साधापुर,पंजाब प्रभारी राजिन्द्रपाल सिंह बिट्टू,हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष लखविन्द्र सिंह साधापुर,राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव सेठ,शिवरंजन समेत कई फ्रंट सदस्य मौजूद थे l वही शांडिल्य ने शहीद परिवार को विश्वास दिलाया की वह हमेशा उनके साथ एक पैर पर खड़े मिलेंगे क्योंकि अब शहीद मंदीप का परिवार देश का परिवार है l यह जानकारी फ्रंट कार्यालय से जरी प्रेस ब्यान में दी गई l #SHARE #COMMENT#AmbalaBreakingNews
होम
शहीद मंदीप के बेटे को शांडिल्य ने दोशाला देकर किया सम्मानित .
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।