शहर के तरुण शर्मा की लगी दो करोड़ की होली बंपर लाटरी
जगाधरी के सेक्टर 15 निवासी तरुण शर्मा की 2 करोड़ रुपए की लॉटरी लगी है। पंजाब सरकार की होली बंपर लॉटरी का टिकट खरीदते हुए तरुण ने कभी सोचा भी नहीं था कि वह 2 करोड़ रुपए का मालिक बन जाएगा। तरुण ने इस विषय में जानकारी देते हुए बताया कि वह फूड सप्लीमेंट का काम करता है और 14 मार्च को है जालंधर से यमुनानगर आ रहा था तो रास्ते में लुधियाना से उसने 500 रुपए का होली बंपर टिकट खरीदा। रविवार को देर शाम उसे लॉटरी प्रबंधन की ओर से जानकारी दी गई कि उसका पहला पुरस्कार निकला है और इसके लिए उसे कुछ कागजी कार्रवाई पूरी करनी है। उसने बताया कि आधार कार्ड व अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद लगभग 15 दिनों तक उन्हें यह पैसा लाटरी प्रबंधन की ओर से मिल जाएगा। जैसे ही यह सूचना शहरवासियों को लगी तो उसके घर बधाई देने वालों का तांता लग रहा है।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।